World Drowning Prevention Day 2025 पर Oneindia की विशेष रिपोर्ट।
पुणे की पावना झील में 18 वर्षीय अद्वैथा वर्मा की डूबने से हुई दुखद मृत्यु ने एक पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी। लेकिन इस अपार दुःख को सुदेश वर्मा और रेनू कौल वर्मा ने एक राष्ट्रीय जागरूकता मुहिम में बदल दिया — ताकि भविष्य में किसी और माँ-बाप को ऐसा ग़म न सहना पड़े।
इस वीडियो में देखें कैसे एक व्यक्तिगत त्रासदी से उठकर शुरू हुआ ड्राउनिंग प्रिवेंशन अवेयरनेस अभियान, जो अब पूरे भारत में जल सुरक्षा और डूबने से बचाव का संदेश फैला रहा है।
यह अभियान सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक चेतावनी और उम्मीद है — कि डूबना एक रोकी जा सकने वाली मौत है।
यह जागरूकता अभियान WHO और United Nations के 2021 प्रस्ताव से प्रेरित है।
पढ़ें पूरी जानकारी:
https://www.oneindia.com/press-release/hba-foundation-to-launch-national-campaign-on-un-s-world-drowning-prevention-7809737.html
रिपोर्टर: शिवेंद्र गौड़
प्रस्तुति: वनइंडिया हिंदी
#WorldDrowningPreventionDay #AdvaithaVerma #SaveLives #OneindiaSpecial #ShivendraGaurReport
~HT.178~ED.104~GR.124~